Breaking

Wednesday, January 8, 2020

Bank Nifty Zero Loss Strategy

Bank Nifty Zero Loss Strategy
Bank Nifty Zero Loss Strategy
Bank Nifty बाजार में एक दिग्गज नाम से जानी जाती है। Bank Nifty का trade volume दोस्तों बहुत बड़ा है और bank nifty में अगर आप लोगो को trade करना है तो सबसे पहले आप लोगो को bank nifty क्या है इसका lot size कितना है और bank nifty के अंदर कितने bank शामिल है ये भी आप लोगो को समझना पड़ेगा। सभी bank में से bank nifty किसके ऊपर सबसे ज्यादा निर्भर है की उसकी जो भी movement होगी तो bank nifty उसी प्रकार movement करेगी ये सब आप लोगो को समझना पड़ेगा। 

जो भी लोग share market में नए आते है उन सभी को मै यही सलाह दूंगा की आप लोग अगर intraday trading करना चाहते है वो भी bank nifty में तो आप लोग तुरंत bank nifty में intraday trading न करे। Bank Nifty बहुत ज्यादा निचे ऊपर होती है और बहोत ही तेज उसकी movement होती है। अगर आपको कुछ भी नहीं समझा तो आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है यहाँ पर। 


आपको बता दू की bank nifty का lot size 25 रु है per lot और आप लोगो को bank nifty में intraday trading करना है तो आप लोग सिर्फ 10,000 रु ज्यादा से ज्यादा और कम से कम 5,000 रु  में आप लोग intraday trading कर सकते हो । Bank Nifty के अंदर जो दिग्गज bank है वो HDFC BANK, KOTAK BANK, SBI BANK और AXIS BANK है। इन सभी के movement के ऊपर bank nifty की movement बहोत ज्यादा निर्भर है। 


Bank Nifty trading के लिए बहोत सारे intraday trading के लिए bank nifty zero loss strategy है। लेकिन अगर आप लोगो को positional trading पसंद है तो उसके ऊपर भी बहोत सारी strategy है। आप लोग Supertrend Indicator का use करके bank nifty zero loss strategy भी बना सकते हो। 


Supertrend Indicator bank nifty में बहोत अच्छे से काम करता है और इसका positional call बहूत अच्छे चलते है। लेकिन मै आज आपको यहाँ पर सिर्फ bank nifty की जो bank nifty zero loss strategy है intraday के ऊपर वो यहाँ पर बताऊंगा। इस intraday strategy के ऊपर मैंने video बनाया है और इस strategy की accuracy और success ratio बहोत अच्छा है और काफी अच्छा profit देती है। 

ये strategy bank nifty में daily नहीं आती है लेकिन जभी भी ये strategy पे call निकलता है तो ये strategy आपको profit ही देती है और bank nifty zero loss strategy का video मैंने निचे दिया है वो आप लोग देखे और सबसे पहले आप लोग इस strategy की back testing करे और practice भी करे। इससे आप लोगो का strategy के ऊपर confidence भी बढ़ेगा और आप लोग इस strategy के ऊपर बिनधास्त फिर trade ले सकते हो। 


दोस्तों इस strategy के ऊपर मैंने बहुत ज्यादा मेहनत की है और इसे बनाया है तो please आप लोग ये मेरा bank nifty zero loss strategy का video पूरा देखे तभी आप लोगो को strategy समझ में आएगी। 


अगर इस strategy के ऊपर आप लोगो को कोई प्रश्न है तो मुझे comment में लिखे मै आपके सवालो का उत्तर देने की पूरी कोशिश करुगा और video देखने के बाद मुझे आप लोग comment में ये भी बताये की आप लोगो को ये मेरी bank nifty zero loss strategy कैसे लगी। 

Bank Nifty Zero Loss Strategy :








1 comment:

  1. Iam a sr citizen retired from psu & now become a stock market trader specially in equity & option.Your podt regarding bank nifty zero starategy is convincing.Actually my objective of trading is to trade with confidence.so convincing article regarding stock analysis may pl post.

    ReplyDelete